
मुलताई| तहसील को जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। इसके बाद भी अभी तक मुलताई को मुलतापी जिला बनाने को लेकर कोई कार्रवाई…
मुलताई| नगर को जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। इसके बाद भी अभी तक मुलताई को जिला बनाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे नगर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों के सदस्यों में आक्रोश है। रविवार रात को जिला बनाओ मुलतापी संघर्ष समिति के तत्वाधान में दत्त मंदिर में सभी संगठनों की बैठक हुई। बैठक में मुलताई को जिला बनाने के लिए 18 सितंबर से चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया। बैठक में गणेश साहू, राजेश कडुकर, सौरभ जोशी, अनीष नायर, विशाल सोनी, शैलेंद्र वानखेड़े, कृष्णा साहू, डीके कालभोर, राजू चौबे आदि ने मुलताई को जिला बनाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। गणेश साहू ने बताया नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में जिला बनाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा।
मनमोहन पंवार
संपादक, मुलतापी समाचार multapisamachar@gmail.com
