
जेसीबी से कच्चे पक्के निर्माण को हटाया
चांदामेटा. नगर के वार्ड क्रमांक तीन स्थित मोक्षधाम के आसपास शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, नगर पंचायत के कर्मचारी और महिला पुलिस की उपस्थिति रही। नगर पंचायत ने इससे पहले अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने कहा गया लेकिन नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके चलते जेसीबी से कच्चे पक्के निर्माण को तोडक़र अतिक्रमण हटाया गया।
तहसीलदार वीर सिंह धुर्वे, थाना प्रभारी के एस परते, सीएमओ आरके शर्मा और पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व की भूमि पर बने कच्चे पक्के अतिक्रमण तोड़े गए। मकान तोडऩे से पहले सीमेंट शीट खिडक़ी दरवाजे आदि जब्त किए गए उसके बाद जेसीबी से मकान ढहाया गया। कुछ महिलाओं ने तहसीलदार से मकान न तोडऩे की गुहार लगाई और समय मांगते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने की बात कही। इससे पहले 31 दिसंबर 2019 को वार्ड नंबर 3 के निवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष से अतिक्रमण की शिकायत की थी।
शनिवार को नगर पालिका परासिया एवं राजस्व अमले की सहायता से अवैध कब्जा को हटाया गया। तहसीलदार वीर बहादुर धुर्वे ने बताया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।