
मुलतापी समाचार
क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल की महिलाओं के द्वारा बुधवार को हल्दी कुम कुम का आयोजन हर्सोल्लास के साथ मनाया गया…
जिसमे समाज की सैकड़ों की संख्या मे महिलाओं ने आकार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई… बैतुल समाज संगठन मे पहली बार महिलाओं के द्वारा हल्दी कुम कुम मे इतनी बड़ी संख्या में कार्यक्रम हुआ। समाज की मातृशक्ति को पवार समाज संगठन द्वारा नमन किया।
एैसा लगता है मानो… सफलता पुर्वक राजाभोज जयंती शोभायात्रा का आयोजन होने के पश्चात… आज महिला सशक्तिकरण बल देखने के पश्चात… युवाओं के द्वारा जो समाज मे एकता के लिए एक प्रयास किया गया उसकी शुरुआत हो चुकी हैं…