मुलतापी समाचार
अनाज के भाव दर आज के
बैतूल। कृषि उपज मंडी में उपज की आवक में खासी कमी आई है। शुक्रवार को सभी तरह की उपज की मात्र 6367 बोरे आवक हुई। आज सोयाबीन 522 बोरे आई, जिसका न्यूनतम दाम 3100 और उच्चतम दाम 3951 रुपए रहा। चने की आवक 32 बोरे हुई जिसके दाम 3351 और 3613 रुपए रहे। थोक में आने वाली मक्का की आज मात्र 2613 बोरे आवक हुई। इसके दाम 1626 से 1762 रुपए रहे। गेहूं 1070 बोरे आया और इसके दाम 2071 से 2163 रुपए रहे। सरसो 01 बोरे आया जिसके दाम 3381 रुपए रहे।
यह जानकारी मुलतापी समाचार के संवाददाता अखिलेश पवार बैतूल न्यूज़ नेटवर्क से प्राप्त हुई है।