Bhopal। मप्र पुलिस में 52 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची सोमवार को जारी हुई है। यह आदेश मंत्रालय वल्लभ भवन के गृह विभाग से जारी किया गया है। इस तबादला सूची में बैतूल पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के. का बैतूल से सेनानी 18वीं वाहिनी विसबल शिवपुरी में तबादला किया गया है, उनके स्थान पर धर्मेंद्र सिंह भदौरिया सेनानी वाहिनी विसबल ग्वालियर से बैतूल पुलिस अधीक्षक बनाये गये हैं।
इंदौर । शहर के भंवरकुआं क्षेत्र में संचालित दशमेश अस्पताल में मरीज की मौत के बाद उसके परिजन ने तोड़फोड़ की। शव को अस्पताल में रखकर अस्पताल के दरवाजे, खिड़की, काउंटर आदि को तोड़ दिया। अस्पताल का स्टाफ और डॉक्टर यह देखकर वहां से भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के स्वजन को समझाइश दी और शिकायत दर्ज की।
परिजन ने आरोप लगाया कि अस्पताल की लापरवाही व गलत इंजेक्शन देने से मौत हुई है। रविवार रात लगभग डेढ़ बजे युवक गोकुल डिवाइडर से टकराकर घायल हो गया था। उसे भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित दशमेश अस्पताल में भर्ती किया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान कोई इंजेक्शन लगाया गया।
रात को ही मरीज की मौत हो गई। जब परिजन को इसकी सूचना दी गई तो वे भड़क गए। उन्होंने सुबह डॉक्टर से बात करनी चाही तो मौके पर कोई नहीं मिला। इससे उनका गुस्सा भड़क गया। परिजन ने शव को बाहर लाकर रखा और विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की। इससे स्टाफ व मरीज दोनों ही घबरा गए।
कुछ देर बाद भंवरकुआं पुलिस पहुंची व शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की। शव को पीएम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। मृतक के दोस्त संजय ने बताया कि रात को दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे थे। नर्स ने कोई इंजेक्शन लगाया आधे घंटे बाद मौत की जानकारी दी।
तल मंजिल पर की तोड़फोड़
स्वजन ने अस्पताल की तल मंजिल पर तोड़फोड़ करते हुए दरवाजे, खिड़की तोड़ दिए। इसके बाद अस्पताल के अंदर पहुंचे और कांच, अलमीरा व काउंटर भी तोड़ दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
दमोह: श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ जबलपुर नाका दमोह जैन मंदिर में आयोजित हो रहा है! विधान के विधानाचार्य एवं जैन ज्योतिष विद्या अनुसंधान केंद्र के निर्देशक डॉक्टर अभिषेक जैन एवं डॉक्टर आशीष जैन ने विधान के छठवें दिन 256 अर्घ्य समर्पित करवाए! इससे पूर्व सिद्धचक्र महामंडल विधान मै सुबह जिनाभिषेक के बाद प्रथम शांतिधारा डॉक्टर आरके जैन , डॉक्टर राहुल जैन ,अमित जैन एवं दूसरी शांति धारा का सौभाग्य डॉक्टर एलसी जैन व राकेश पलंदी को प्राप्त हुआ !
आयोजन में मुनि श्री 108 प्रबुद्ध सागर जी महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य अगणित चीजों का भक्षण करता है ! जिसका कारण केवल क्षुदा रोग है ! मनुष्य को भोजन कब और कैसे करना चाहिए इस तथ्य को प्रकाशित करते हुए उन्होंने रात्रि भोजन के त्याग को वैज्ञानिक धर्म बताया एवं रात्रि में भोजन ना करने से मनुष्य को होने वाले विभिन्न फायदों के बारे में बताया ! जिसके प्रभाव से वहां पर मौजूद अनेक श्रावक श्राविकाओं ने रात्रि भोजन का आजीवन त्याग किया! सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन 12 फरवरी को होगा!
दमोह: जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की बिल्डिंग जर्जर और खतरनाक हालत में पहुंच गई है! सन 1965 में शुरू हुए इस कॉलेज से हजारों विद्यार्थी देश के अलग-अलग संस्थानों में सब इंजीनियर बन कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन वर्तमान में कॉलेज में पढ़ने वाले 900 से अधिक विद्यार्थियों को हर समय डर बना रहता है कि कहीं कॉलेज की बिल्डिंग धराशाई ना हो जाए !
बीते वर्ष जुलाई माह में आए तूफान के कारण अधिकांश कक्षाओं के ऊपर लगा छज्जा उड़ गया था! जिससे इन सभी कमरों में संचालित होने वाली कक्षाओं को कॉलेज के पुराने अतिरिक्त कमरों में लगाना पड़ रहा है! हैरानी की बात तो यह है कि 8 माह के बाद भी भवन की मरम्मत नहीं कराई गई! अधिकांश कक्षाओं के अंदर मलवा जहां का तहां पड़ा है! छात्राओं की सुविधा की दृष्टि से इन सभी 6 कमरों को बंद कर दिया गया है!
बीते दो दशक से जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के चुनाव पालीटेक्निक कालेज में ही कराए जाते हैं! बताया गया है कि 4 साल पहले कॉलेज में 50 लाख की लागत से रिनोवेशन कराया था!