
धार जिलें के राज परिवार के उत्तराधिकारी डॉ. करणसिंह जी राजेपवार सोमवार 24 फरवरी को प्रातः11 बजे बैतूल पधारे जहाँ पर पवार समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया। वे अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में अपनेे प्रिय स्नेही पवार समाज के स्तम्भ स्व. श्री कन्हैयालाल जी बुआडे को श्रृध्दांजली देने और परिवार से भेट करने के लिए बैतूल पहुंचे।

जहाँ क्षत्रिय पवार समाज बगडोना, घोड़ाडोंगरी के संरक्षक श्री बाजीराव जी हिंगवे, अध्यक्ष श्री बाबूराव जी डोले, उपाध्यक्ष श्री अशोक पवार ओमकार ने पवार समाज पर आधारित नववर्ष 2020 की “पवार वैभव मंथन” नामक पुस्तिका भेंट की।
मुलतापी समाचार बैतूल