शिविर का आयोजन 27 को मुलताई में 28 को भैसदही में सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा
MultapiSamachar.com
मनमोहन पंवार (संपादक) मुलतापी समाचार

दिव्यांगजन पहचान शिविर का अयोजन कर दिव्यांगजनो की सहायता हेतू सहायक उपकरण का वितरण किया गया जिसमे प्रमुख मुलताई, भैसदही एवं बैतूल में CRC भोपाल के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तारत्म्य में आज बैतूल में अयोजित हुआ। और कल 27 को मुलताई एवं 28 भैसदही में दिव्यांगजनो की सहायता हेतू सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा

जिसके लिए 20 से 22 फरवरी 2020 को दिव्यांगजन पहचान शिविर का अयोजन किेया गया जिसमे प्रमुख मुलताई, भैसदही एवं बैतूल में CRC भोपाल के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया था।

दिव्यांगजन शिविर का अयोजन दो चरणो में किया गया है जो 20 से 22 फरवरी 2020 को सम्पन्न्ा हो चुका है, वर्तमान में भारत सरकार की ADIP योजना के तहत दिव्यांगजन पहचान शिविर मे चिन्हाकीत दिव्यांगजनों हेतु आज दिनांक 26 से 28 फरवरी 2020 दिव्यांगजनो की सहायता हेतू सहायक उपकरण का वितरण किया जा रहा है जिसके तहत आज बैतूल में कार्यक्रम संपंन्न हुआ एवं 27 फरवरी को मुलताई के जनपद कार्यालय में एवं 28 फरवरी को भैसदही में विभिनन दिव्यांगजनो हेतु भिन्न भिन्न प्रकार के सहायक उपकरण का वितरण शिविर में किया जायेगा।
यह आयोजन दिव्यांगजन सशक्तिकिरण विभाग जो कि भारत सरकार के एडीप योजना के तहत आयोजित सामाजिक न्याय और अधिकार मंत्रालय द्वारा सी आर सी भोपाल बैतूल जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमेे सहायक उपकरणों में हाथवाली साइकल, बैईसाखी, श्रवण यंत्र, नेत्र लेंस चस्माआदि सभी सहायक उपकरणों का वितरण जांच कर दिया गया।

यह अयोजन CRC भोपल के द्वार जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं अस्थिबाधित दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। जिसमे CRC भोपल से प्रमख कुशुम कुमार वर्मा सहायक प्राध्यापक वाक एवं श्रवंण विभाग अध्यक्ष तथा ADIP कॉर्डिनेटर उपस्थित हुए, जिन्होने शिविर का मुख्य रूप से CRC भोपाल दल का नेत्रत्व किया। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनो हेतु श्री श्याम सिंह मेंवाडा एवं अस्थिबाधित दिव्यांगजनो हेतु विशेषज्ञ नित्यानंदन सामल आदी दल के सभी सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया। सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में हाथ से चलाने वाली साइकल बालिका को भेट करते हुए समाजिक न्याय विभाग के अधिकारी एवं महिला एवंं बाल विकास के अधिकारी मनमोहन पंवार एवंं अंकुश डोंगरे शामिल हुए
मुलतापी समाचार