मुलतापी समाचार

मुलताई स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज ग्राम महिलाडी में मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा कोरोनावायरस की जांच की गई गांव के बाहर से आए लोगों शहरों भोपाल नागपुर इंदौर से आए खासतौर से लोगों की जांच की गई साथ ही गांव में रह रहे अन्य सभी लोगों की जांच की गई स्वास्थ्य विभाग को अंदेशा था कि गांव में बाहरी शहरों से लोग पलायन कर आ रहे हैं उनकी सूचना पर गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि हर गांव की जांच होना प्रारंभ कर दिया गया है खास तौर पर जो बाहर से आ रहे हैं उन लोगों की जांच प्राथमिकता से की जाएगी

वह सभी लोग जो इंदौर भोपाल नागपुर से गांव आ रहे हैं उन्हें हिदायत दी गई है कि वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वयं से आकर करुणा की जांच करावे और 15 दिन तक आशी लेशन कैरोटीन अपने घर में सदस्यों से दूरी बनाकर रखें बार बार हाथ धोएं संक्रमण के फैलाव से बच्चे मुलतापी समाचार