मुलतापी समाचार
सिवनी मालवा। एसडीएम कार्यालय सिवनी मालवा थाना और शिवपुर थाने में सैनिटाइजर रूम बनाए जा रहे हैं। मुख्य गेट पर ही सेंट मशीन के माध्यम से सैनिटाइजर का हल्का छिड़काव चलता रहेगा। अधिकारी, कर्मचारी उस रूम में से होकर निकलेंगे। जिससे कि कोरोनावायरस से बचा जा सके। शिक्षाविद प्रवीण पाणिकर ने इटारसी में कोरोना के मरीज मिले हैं। तब से प्रशासन और सक्रिय हो गया है। एसडीएम कार्यालय के मुख्य द्वार पर परदे के माध्यम से एक अस्थाई रूम बनाया जा रहा है। जिसके अंदर सेट मशीन होगी और यह सैनिटाइजर का छिड़काव करती रहेगी। अधिकारी, कर्मचारी को इस रूम में से होकर निकलना पड़ेगा। जिससे कि वह सुरक्षति रहेंगे। थाने में भी यह व्यवस्था की है। सिवनी मालवा थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक अच्छा कदम है। शिवपुर थाने में भी सैनिटाइजर रूम बनाया जा रहा है।