प्रधानमंत्री राहत कोष पीएम केयर्स के खाते में 11000 राशि दान स्वरूप भेजी
बेटी है तो कल है, बेटी है तो जीवन है

रंग भरती जीवन में बेटियांं
बेटी बचाओ अभियान 2020-21
बेटी वंदना ….
मुलतापी समाचार
बेटी है तो कल है
बेटी वंदना नमो-नमो बेटी सुख करनी,
नमो-नमो बेटी दुख हरनी
बेटी जीवन ज्योती तुम्हारी,
बेटी है परिवार दुलारी
तीनो लोक तुम्हारे गुण गावे,
मात-पिता शीश नवाये
लीला अदभुद बेटी तुम्हारी,
दोनो कुल की लाज निभाती
मां की ममता तुम से आती,
तुम ही तो संसार चलाती
रूप मात को अधिक सुहावे
दरश करत पिता मन भाये
बेटी तेरे रूप निराले
रानी दुर्गा आजादी के नारे
कल्पना बन आकाश समाती
मदर टेरेसा करूणा की भाँती
प्रतिभा बन राष्ट्र की शॉन कहलाती
शिवराज तुम्हे नित ध्यावे
लाडली लक्ष्मी रूप धराये
जीवन में तुमने रंग भरलाई
यह बात सबकी समझ में आई
जो कोई तुम्हे बुरा बतावे
दुख दारिद्र उसको सतावे
जो कोई तुम्हारा मान करावे
सब सुख भोग उच्च पद पावे
बेटी सचमुच हो तुम कल्याणी
दोनो कुल की लाज निभाती.
नमो नमो बेटी सुख करनी,
नमो नमो बेटी दुख हरनी ……….
बेटियों के हक में जारी………
चिड़िया चोंच भर ले गई
नदी न घटियो नीर
दान सेना धन घटे
कह गए दास कबीर
इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए
बेटी अदिति के जन्म दिवस के अवसर पर अशोक श्रीवास बैतूल व्दारा
देश में चल रही कोरोना वायरस की जंग के दौरान देश आर्थिक संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष पीएम केयर्स के खाते में 11000 राशि दान स्वरूप भेजी गई
मुलतापी समाचार की ओर से बेटी अदिति को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं और साथ ही पिता अशोक श्रीवास फरििस्ते बेटी के जन्म दिन के अवसर पर आपनेे देश हित मेें कोरोना वायरस से लडनेे हेतु P M राहत कोश में 11000 राशि प्रदान करने पर मुलतापी समाचार आप सभी लोगों को जिन्होंनेे इस वैश्यविक महामारी लोगों की मदद कर रहें उन्हेे फरििस्ते शब्द से संबोधित करता धन्यवाद करता हैैै।
(अशोक श्रीवास)
सहायक सांख्यिकीय
अधिकारी महिला बाल विकास बैतूल