
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
इंदौर: इंदौर में कोरोना का कहर जारी है! बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली भेजे गए 200 सैंपल में से 117 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है! इसको मिलाकर इंदौर शहर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 544 पर पहुंच गया है! सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है! वहीं मौत का आंकड़ा 37 पहुंच गया है! इसके पहले शहर में मंगलवार को 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे! इंदौर की शहरी सीमा छोड़कर अब कोरोनावायरस ग्रामीण हिस्सों में भी तेजी से फैलने लगा है! मंगलवार को महू में चार जमाती सहित 6 व सांवेर में एक मेडिकल संचालक के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है! सांवरिया नगर के 49 वर्षीय पुरुष और सिद्धि पुरम के 56 वर्षीय मरीज की मौत भी हो गई! इस इलाके से एक ही परिवार के 10 लोग पॉजिटिव पाए गए थे!
मुलतापी समाचार