मुलतापी समाचार
बैतूल। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते परेशान हाल जनता को राहत देने के लिए बैतूल विधायक निलय डागा ने समस्त उपभोक्ताओं का 6 माह का बिजली बिल माफ किए जाने की मांग कलेक्टर बैतूल राकेश सिंह से की है। कलेक्टर को लिखे पत्र मे जनता की परेशानियों और समस्याओं से अवगत कराते हुए श्री डागा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉक डाउन मे आम जनता अपने घरों में ही रह रही है। समाज का हर वर्ग रोजमर्रा की वस्तुओं की उपलब्धता को लेकर परेशान है। मजदूर वर्ग अपनी मजदूरी को छोड़ घर में रहने के लिए विवश है वहीं व्यापारी वर्ग भी अपने प्रतिष्ठान बंद कर घर में रहने के लिए मजबूर हो रहा है। नागरिकों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है आज वे विद्युत बिल का भुगतान करने में असमर्थ हैं। नागरिकों की इन सभी परेशानियों को दृष्टिगत रख उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए हुए जिले में निवासरत सभी नागरिकों के बिजली बिल शासन द्वारा आगामी 6 माह तक माफ किए जाएं ताकि आम लोगों को राहत मिल सकें।