
केसरबाग में फरिस्तों के सहयोग से अब तक 1लाख से ज्यादा भाेेेेजन के पेकेट बनाकर जरूरत मंद परिवारों के लिए व्यवस्था की गई
मुलतापी समाचार
बैतूल। शहर में संचालित दीनदयाल रसोई गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए सहायता का एक पर्याय बनकर उभरी है जिसके माध्यम से जरूरतमंदों को दीन और रात का भोजन घर घर पहुंचा कर दिया जा रहा है। दीनदयाल रसोई के माध्यम से प्रतिदिन भोजन के करीब 5000 पैकेट बांटे जा रहे हैं । वही अतित पवार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार की यह दीनदयाल रसोई, केसरबाग में जन सहयोग से संंचालित किया जा रहाा हैै जिसमे पिछले माह के 27 मार्च 2020 से अब तक 20 दिनों में 1.00 लाख से ज्यादा भोजन के पैकेट तैयार कर निर्धन परिवारों के लिए व्यवस्था कर वितरण किये गये। और यह कार्यक्रम आगामी लॉकडाउन के खत्म होते तक जरूरतमंदों की सहायता हेतू सुचारू रूप से संचालित होते रहेंगा।
इस कड़ी में जरूरत मंदों एवं गरीबों की सेवा के लिए क्षत्रिय पवार समाज के युवाओं ने आगे आकर अपना योगदान भी सुनिश्चित किया इसमें मुख्य रूप से अतीत पवार, रितेश कुमार, आशीष खपरिये, पिंटू परिहार, अनिल खवसे, राहुल पवार, जीवन बुआड़े, चेतन देशमुख ,राम पवार, श्याम पवार, आशीष कोड़ले, शिवा पवार ,संजीव पवार, महेन्द्र पवार आदि ने अपना योगदान दिया।
मनमोहन पंवार (संपादक)
मुलतापी समाचार