
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
भोपाल: मध्यप्रदेश की चौथी बार कमान संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान ने एक अजीबोगरीब रिकार्ड अपने नाम कर लिया है! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सबसे लंबे समय तक बगैर कैबिनेट के मुख्यमंत्री रहने का रिकार्ड दर्ज हो गया है! शुक्रवार को शिवराज के चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के 26 दिन पूरे हो गए और इसी के साथ उन्होंने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा का रिकार्ड तोड़ दिया!
शिवराज सिंह ने ऐसे समय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभाली है जब कोरोना संकट काफी बढ़ चुका था! संकट की इस घड़ी में शिवराज सिंह चौहान अकेले ही कमान संभाले हुए हैं!
शिवराज सिंह चौहान से पहले यह रिकॉर्ड कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा के नाम दर्ज था! येदुरप्पा ने सीएम पद की शपथ लेने के 25 वें दिन अपने मंत्रिमंडल का गठन किया था! उन्होंने 26 जुलाई 2019 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 25 दिन बाद 20 अगस्त 2019 को उन्होंने अपनी कैबिनेट का गठन किया!
मुलतापी समाचार