
Multapi Samachar
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले के औद्योगिक नगरी मंडीदीप (Mandideep) में आज सुबह एक पैकेजिंग फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंडीदीप के सतलापुर इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित इस फैक्ट्री में सुबह अचानक आग लग गयी। जिसे बुझाने आधा दर्जन से अधिक दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, जो आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया गया है, लेकिन इस हादसे में फैक्ट्री में रखे सामान काे काफी नुकसान पहुंचा है।