
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
इंदौर: पश्चिमी क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी की देर रात करीब 2:30 बजे कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई! कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अरविंदो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था! इस दौरान दो बार उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी! अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना स्वास्थ विभाग को दे दी है! इंदौर सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है! बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य ठीक होने पर जल्द ही उन्हें छुट्टी देने की तैयारी थी! शहर में वे पहले पुलिस अधिकारी थे, जो कोरोना संक्रमण के शिकार हुए! इसके बाद उनके साथ रहने वाले एक कांस्टेबल की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी!
कोरोना वायरस इलाज के दौरान पुलिस अधिकारी (44 वर्ष) ने तेजी से खुद को रिकवर किया! जांच के दौरान दो बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई! उनका स्वास्थ्य ठीक हो गया था, बस फेफड़ों के कमजोर होने की वजह से सांस लेने में थोड़ी दिक्कत थी!
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधिकारी के निधन पर गहन दुख व्यक्त किया है! उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सुरक्षा कवच के रूप में 50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने और दिवंगत अधिकारी की पत्नी को सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापना की घोषणा भी की है!
मुलतापी समाचार