
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
नई दिल्ली:देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है! महाराष्ट्र राजस्थान मध्य प्रदेश दिल्ली कोरोना का कहर झेल रहे हैं! इसी बीच गोवा से बहुत ही अच्छी खबर आई है! गोवा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है, जहां कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं है! यहां कोरोनावायरस के सभी मरीज ठीक हो चुके हैं! राज्य में कोरोना के कुल 7 मामले आए थे, जिनमें से छह पहले ही ठीक हो चुके थे! आखरी मरीज की कोरोना रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आ गई इसके बाद उसे भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई!
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि संक्रमण के 7 मामलों में से अंतिम मामले 3 अप्रैल को सामने आए थे और उपचार के बाद सभी मरीजों के नमूनों की जांच नकारात्मक आने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है!
राणे ने ट्वीट किया “हमें यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि गोवा में covid 19 से ग्रसित सभी मरीज ठीक हो चुके हैं, अभी गोवा में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है!”उन्होंने कहा, वर्तमान में जब राज्य में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है तो हमें lockdown का महत्व समझना होगा! सामाजिक दूरी बनाए रखना होगी! अधिक जांच करनी होगी और केंद्र और राज्य सरकारों के नियमों का पालन करना होगा!
मुलतापी समाचार