
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
नरसिंहपुर; जबलपुर मेडिकल अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भागे इंदौर निवासी रासुका के आरोपी जावेद खान को सोमवार की सुबह तेंदूखेड़ा के पास मदनपुर चेकपोस्ट पर पकड़ लिया गया! जबलपुर से वह एक ट्रक में बैठा इसके बाद तीन चेकपोस्ट को पार करते हुए ट्रक वाले ने उसे राजमार्ग चौराहे पर छोड़ दिया! जहां से वह पैदल चलकर मदनपुर तक पहुंचा! यहां से एक ग्रामीण कमलेश पिता गणेश अग्रवाल की घर के सामने खड़ी बाइक को चोरी कर भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई और उस पर चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों की नजर पड़ गई!
राजमार्ग चौराहा से सागर भोपाल जबलपुर सिवनी, पिपरिया की ओर रास्ते जाते हैं! निश्चित रूप से ट्रक यहां पर रुका था! चौराहे पर बड़ी संख्या में पुलिस भी तैनात है! लेकिन ट्रक से उतरे जावेद को पुलिस क्यों नहीं देख पाई और कैसे ट्रक तीन पोस्ट से होकर राजमार्ग आ गया इसकी जांच हो रही है! जबकि उस समय रात के करीब 7:00 बज रहे थे! फिर राजमार्ग से तेंदूखेड़ा तक पैदल 10-15 किलोमीटर रात भर चलने पर भी उसे किसी ने नहीं रोका! सुआतला थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी शंकर गुर्जर ने बताया कि जावेद जिस ट्रक में जबलपुर से राजमार्ग तक आया था उस ट्रक का पता करने बेलखेड़ा शाहपुरा और इंदिरानगर चेक पोस्ट से वाहनों की आवाजाही के दर्ज नंबरों के आधार पर जानकारी ली जा रही है!
इंदौर का रहने वाला जावेद कोरोना संक्रमित है जिस पर इंदौर में स्वास्थ्य अमले पर पथराव करने के आरोप में रासुका के तहत प्रकरण दर्ज है! उसे जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद उसे मेडिकल जबलपुर में भर्ती कराया गया था! रविवार की दोपहर आरोपी जावेद मेडिकल जबलपुर से फरार हो गया था! इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है! आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 25 हजार रुपए तथा जबलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था! जावेद के पकड़े जाने के बाद पोस्ट पर तैनात ग्राम काचर कोना के कोटवार घनश्याम, ग्वारी के कोटवार मुकेश व वनरक्षक प्रीति साहू को क्वॉरेंटाइन किया गया है!
मुलतापी समाचार