
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
भोपाल: शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में नई सरकार बनने के 29 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ है! आज पांच मंत्रियों ने शपथ ली है! जिन पांच मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें दो सिंधिया खेमे के हैं ! सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत मंत्री बने हैं!
मध्य प्रदेश में 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम बने थे, लेकिन अगले ही दिन lockdown का ऐलान होने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया था! तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत के अलावा नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह और कमल पटेल मंत्री बने हैं! मंत्रिमंडल के गठन में क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का खास ध्यान रखा गया है! नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर चंबल से नाता है, गोविंद राजपूत बुंदेलखंड से हैं, मीना सिंह महाकौशल व विंध्य और कमल पटेल निमाड़ इलाके से आते हैं! मंत्री पद की शपथ लेने वाले नरोत्तम मिश्रा पार्टी के वरिष्ठ विधायक हैं और बीजेपी की सरकार वापसी में उनकी खास भूमिका है! इसके अलावा कमल पटेल हरदा के विधायक और जाट नेता हैं! साथ ही विधायक मीना सिंह आदिवासी पूर्व मंत्री और महिला कोटे से मंत्री बनी है! नरोत्तम मिश्रा को हो सकता है स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा सौंपा जाए!
मुलतापी समाचार