
मुलतापी समाचार
Betul News जिले के युवा बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के उपचार की इस लड़ाई में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी कड़ी में बैतूल के कुछ युवा बैनर व पोस्टरों के माध्यम से अपने अपने क्षेत्र के लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए साथ ही अपने करीबी दोस्तों रिश्तेदारों पड़ोसियों को उपयुक्त माध्यमों के द्वारा इस बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। युवाओं की यह पहल बहुत ही सराहनीय है इस क्रियाकलाप के कारण क्षेत्र के और भी युवा इसी तरह के बैनर व पोस्टर बनाकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित हो रहा है। इन युवाओं में मुख्य रूप से विक्की पवार, आशीष यादव, पवन हाटेकर, निशा बिजाड़े शिखा हजारे एवं निकिता देशमुख शामिल हैं।


