

मुलतापी समाचार
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए महिला एवं बाल विकास कार्यालय बैतूल की ओर से पोषण अभियान अंतर्गत मास्क एवं लडडू बनाकर जरूरतमंदों एवं बच्चों में वितरिण किए जाने का अभियान शुरू कर दिया है। इन्हे गांवों व शहर में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उनसे यह अपील भी की जा रही है कि मास्क लगाकर ही रहें। महिला एवं बाल विकास कार्यालय के जिला कार्यक्रम अधिकारी बीएल विश्नोई जी ने बताया कि संस्थान की ओर से तीन हजार से अधिक मास्क वितरित किए जा चुंके है। इसके लिए मास्क की सिलाई का काम स्वयं आंगनवाडी कार्यकता द्वारा किलया गया है। जैसे जैसे मास्क तैयार होते जा रहे हैं उनका वितरण भी किया जा रहा है। यदि अधिक मास्क की जरूरत रही तो और मास्क भी सिलाकर वितरित किए जाएंगे। जिसमें जिला अधिकारी विश्नोई जी एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना बैतूल की ओर से अधिकारी कल्पना जोनथन, मुलताई परियोजना श्रीमति मकोड़े जी द्वारा एवं आंगनवाडी कार्यकता द्वारा मास्क बनाकर बांटेे गये।

साथ ही जिले के समस्त परियोजनाओं में जिला अधिकारी के निर्देश पर माक्स वितरण का कार्य किया गया एवं हर गांव एवं शहर में आंगनवाडी कार्यकता द्वारा टीएचआर और लडडू वितरण काम निरंतर जारी हैं।