भैसदेही जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बांसनेर में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव श्री कृष्णा धाड़से निलंबित
भैसदैही बैतूल – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने भैसदेही जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बांसनेर में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव श्री कृष्णा धाड़से को कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री धाड़से का मुख्यालय जनपद पंचायत भैसदेही नियत किया गया है।
मुलतापी समाचार बैतूल