मृतक मधु पिता चुन्नाू कास्देकर (65) निवासी खामला
मुलतापी समाचार
बैतूल। भैंसदेही थाना क्षेत्र के ग्राम खामला के जंगल में एक वृद्ध का कंकाल मिला है। शव कई दिन पुराना है। पुलिस को बुधवार शाम को सूचना मिली थी कि खामला के जंगल में किसी व्यक्ति का शव पड़ा है। कंकाल के पास मिले साक्ष्य के आधार पर मृतक की पहचान मधु पिता चुन्नाू कास्देकर (65) निवासी खामला के रूप में की गई है। वह पिछले कई महीनों से लापता था। उसकी दिमागी हालात ठीक नहीं थी। मृतक क्षेत्र में घूमकर भीख मांगकर खाता था। मौत किस कारण से हुई है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किस कारण से हुई है।