एपीसी विवेक शर्मा द्वारा बनाया गया विराट भारत का चित्र।
हरदा। कोरोना वायरस संक्रमण एक विश्वव्यापी महामारी का रूप ले चुका है। इस महामारी के विरुद्घ लड़ाई में समूचा देश एक अग्रणी योद्घा के रूप में खड़ा है। इस लड़ाई में देश के डॉक्टर, पुलिस, सेना, सफाईकर्मी, वैज्ञानिक, मीडियाकर्मी, समाजसेवी एवं सभी नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर शासन तथा प्रशासन के साथ सहभागिता कर रहे हैं। जिला शिक्षा केन्द्र में पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक विवेक कुमार शर्मा ने विराट भारत दर्शन का चित्र बनाकर एक अलग अंदाज में कोरोना योद्घाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। इस चित्र में उन्होंने देशव्यापी लॉकडाउन, उचित शारीरिक दूरी का सुरक्षा चक्र, जरुरतमंदों को भोजन, स्वच्छता, सही जांच एवं कलम को अस्त्र के रूप में व्यक्त किया है। श्री शर्मा का कहना है कि सभी कोरोना योद्घाओं के योगदान एवं हम सभी के अनुशासन से हम निश्चित ही कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे।