
मुलताई। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जरूरतमन्दों को भोजन कराने के लिए प्रशासन द्वारा दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है , जिसमे नगर के सभी संघटनो द्वारा निरन्तर सहायता प्रदान की जा रही हैं , शुक्रवार को भी तहसील कार्यालय मुलताई के समस्त अधिकारी , पटवारी एवं कर्मचारियो द्वारा नगरपालिका CMO राहुल शर्मा को 36,501 की रुपये की सहायता राशि सौपी ।
CMO राहुल शर्मा व नपा द्वारा तहसील कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को इस सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया ।।