
लॉक डाउन के बीच पूर्णिमा और भानूप्रताप बंधे मंगल परिणय के बंधन में।
बैतूल रोंढा – बैतूल मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम रोंढा में विश्वव्यापी संक्रामक महामारी कोरोना वायरस और प्रशासन के निर्देशानुसार लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए घर के भीतर ही वर-वधू ने सात फेरे लिए, जिसमें ग्राम रोंढा की पूर्णिमा और समीपस्थ ग्राम नयेगाँव के भानू प्रताप का विवाह पंडित जी द्वारा पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर संपन्न कराया गया। विवाह के दौरान वर – वधू पक्ष से लगभग पाँच-पाँच सदस्य ही शादी में शामिल रहे। जिसमें वर – वधू के माता-पिता, भाई-बहन और मंत्रोचार के लिए पंडित जी मौजूद रहे। विवाह के दौरान वर-वधू सहित सभी उपस्थित लोगों ने सोशल डिस्टेंस और मास्क भी लगाए रखा। सभी मेहमानों को सैनिटाइजर से हाथ साफ करवाया गया। सभी उपस्थित परिजनों ने नवविवाहित युगल दंपति को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल