
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में दुनिया का सबसे बड़ा परिवार रहता है! 74 साल के जियोना के परिवार में 39 पत्नियां और 94 बच्चे हैं! परिवार में कुल मिलाकर 181 लोग हैं! सभी एक विशालकाय मकान में रहते हुए कोरोना से महफूज हैं! वैसे तो मिजोरम में केवल एक ही शख्स कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है!
यह दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है! कोरोना वायरस का जरा सा भी असर इस परिवार पर नहीं पड़ा है! घर के मुखिया जिओना चाना की 39 बीवियां हैं और 94 बच्चे, इसके साथ ही 14 बहुओं और 33 पोते पोतिया भी हैं, और एक नन्ना प्रपुत्र भी है ! यह पूरा परिवार इसमें कुल मिलाकर 181 सदस्य हैं, जो 100 कमरों के मकान में एक साथ रहते हैं!
मुलतापी समाचार