
बैतूल। कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरे देश में पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान दिख रहा है। लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए कभी पुलिस डंडा चलाती है तो कभी हाथ जोड़कर लोगों को समझाने की कोशिश करती है। बैतूल में भी लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने कुछ नवाचार किए हैं।
इन्हीं नवाचारों में एक नवाचार ट्रेनी डीएसपी अजय गुप्ता का है। 2017 बैच के डीएसपी श्री गुप्ता को लॉक डाउन के दौरान जनरल सुपर विजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है जिसको लेकर शहर के सभी पाईंटों पर तैनात पुलिस बल की समस्याओ को लेकर उनसे चर्चा करना, शहर में घूमकर स्थिति का जायजा लेना, कहीं अनावश्यक भीड़ लगी हो तो उसको हटवाना ऐसे कई कार्य श्री गुप्ता कर रहे हैं। इन कार्यों के अलावा वे अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। दरअसल अजय गुप्ता को गाने का शौक है और उन्होंने अपने शौक का सदुपयोग कोरोना संकट के लिए किया है।
सांध्य दैनिक खबरवाणी को श्री गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कोरोना को लेकर जागरूक करने के लिए दो गाने तैयार किए हैं और शहर की कालोनियों में कोरोना के खतरे, उससे बचाव को लेकर गानों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। नागरिक भी इस दौरान तालियां बजाकर पुलिस का उत्साहवद्र्धन कर रहे हैं। कई स्थानों पर तो लोग पुलिस पर फूल वर्षाकर उनका सम्मान करते हैं। श्री गुप्ता के जागरूक करने के तरीके ने लोगों का मन मोह लिया है।