
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
भोपाल: प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शिवराज सरकार ने जिलेवार रणनीति बनाने का फैसला लिया है! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की! उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है! नए प्रकरणों में निरंतर कमी आ रही है! कोरोना संकट को शीघ्र समाप्त करने के लिए अब हर शहर व जिले की परिस्थिति को देखते हुए रणनीति बनाई जा रही है!
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि 28 अप्रैल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 3942 सैंपल में से 223 ही positive आए! भोपाल की स्थिति में भी सुधार हुआ है ! यहां की 2030 सैंपल में से 30 positive आए हैं ! इसी प्रकार उज्जैन और जबलपुर की स्थिति में भी उल्लेखनीय सुधार है! उज्जैन के 225 में से चार पॉजिटिव व जबलपुर के 222 सैंपल में से एक पाजीटेब आया है! ग्वालियर के 225 टेस्ट में से कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है!
बैठक में सीएम को जानकारी दी गई कि प्रदेश में कोरोना से बचाव एवं इलाज के लिए पर्याप्त चिकित्सा सामग्री एवं उत्कृष्ट उपचार की सुविधा उपलब्ध है! हमारे पास पर्याप्त टेस्टिंग kits, पीपीई किड्स, एवं मास्क उपलब्ध है ! मंगलवार से अरविंदो हॉस्पिटल में और आरडी गार्डी अस्पताल में टेस्टिंग चालू हो गई है ! रोजाना लगभग 2,000 टेस्ट किए जा रहे हैं!
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल