मुलतापी समाचार
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.चौरसिया ने बताया कि गुरूवार 30 अप्रैल 2020 को शहरी क्षेत्र बैतूल में बाहर से आये 187 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण शहरी स्वास्थ्य दल द्वारा किया गया।स्वास्थ्य दल में डॉ. रजनीश शर्मा, श्री बसंत साहू एवं श्री रमेश बिहारे सम्मिलित रहे। सभी नागरिकों में किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाये गये। परीक्षण किये गये सभी नागरिकों को घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन करने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, मास्क का उपयोग करने हेतु सलाह दी गई एवं किसी भी प्रकार की चिकित्सा सहायता हेतु कॉल सेंटर का नम्बर प्रदाय किया गया।