मुलतापी समाचार
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी.चौरसिया ने बताया कि गुरूवार 30 अप्रैल 2020 को कलेक्टर श्री राकेश सिंह द्वारा दिये गये निर्देशानुसार होम क्वारेंटाईन के 28 दिन पूर्ण किये गये नागरिकों के घरों पर चस्पा की गई पर्ची स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा निकाले जाने के आदेश जारी किये गये हैं।बाहर से आये वे नागरिक जिनके होम क्वारेंटाईन के 28 दिन पूर्ण हो चुके हैं और जिनके घरों के सामने नीली/पीली पर्ची लगी है, वहां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्वत: जाकर पर्ची हटाने एवं इसकी सूचना संबंधित नागरिकों को देने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही निर्देशित किया गया है कि उक्त नागरिकों के पास एन्ड्राइड फोन उपलब्ध होने पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया जाये तथा समय-समय पर मॉनीटरिंग की जाये। किसी प्रकार के कोई विशेष प्रकरण सामने आने पर उसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ कार्यालय को दिये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।