
मुलतापी समाचार
लाकडाऊन के दौरान जुंए एवं अवैध शराब बिक्री की खबरे लगातार मिल रही थी ।
जिसे संज्ञान में लेकर मुलताई पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है , गुरूवार मुखबिर की सूचना पर महावीर वार्ड में नागदेव मंदिर के पास की गली के एक मकान में जुंआ में पुलिस टीम ने दबिश देकर 11 जुंआरियों को रंगे हाथों जुंआ खेलते पकड़ा।
पुलिस द्वारा बताया कि उक्त मकान में दो दरवाजे थे जिसका फायदा उठाकर कुछ जुंआरी भागने की कोशिश कर रहे थे इस बार पुलिस ने भी दोनों ओर से दबिश दी और सभी जुंआरियों को पैसे एवं ताश के पत्तों सहित पकड़ा।
जुंआ खेलते हुए शेषराव पिता श्रीराम साहू , पन्नालाल पिता भैयालाल साहू महावीर वार्ड, विकास पिता दुर्गा प्रजापती नेहरू वार्ड, कन्हैयालाल साहू पिता झनकलाल साहू नेहरू वार्ड, प्रकाश पिता नान्हू प्रजापति नेहरू वार्ड, सचिन पिता अर्जुन प्रजापति महावीर वार्ड, महेन्द्र पिता अजाबराव साहू महावीर वार्ड मुलताई, दीपक पिता नारायण प्रजापति नेहरू वार्ड, कमलेश पिता भूरा साहू नेहरू वार्ड, दुर्गेश पिता मनोहर ढीमर नेहरू वार्ड एवं कैलाश पिता नत्थू साहू 50 वर्ष नेहरू वार्ड मुलताई को लगभग सात हजार रूपए नगद सहित ताश के पत्ते के साथ पकड़ा ।
थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि सभी जुंआरियों पर जुंआ एक्ट सहित लाक डाऊन के उल्लंघन की धारा भी लगाई जा रही है। इस टीम में एसआई पिपलौदे, प्रधान आरक्षक आठवले, आरक्षक लुकमान, रोहित, रविन्द्र नागले सहित अन्य पुलिस कर्मी थे ।
टीम द्वारा बताया कि पूर्व में भी सूचना पर पुलिस पहुंची थी लेकिन कमरा नही मिलने के कारण बैरंग लौटी थी गुरूवार को पुलिस टीम सफलता मिली ,एवं जुंआरियों का रंगे हाथों आखिर पकड़ ही लिया।