
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
इंदौर: इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1568 पहुंच गई है! यहां अब तक 76 लोगों की जान जा चुकी है और 350 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं! शनिवार को इंदौर में 23 पॉजिटिव मरीज मिले और 2 मरीज की मौत हुई है! शनिवार को मिले कोरोना positive मरीजों में इंदौर के प्रसिद्ध खजराना मंदिर के पुजारी भी शामिल हैं! प्रशासन ने पूरे परिवार के 14 सदस्यों को घर पर Quarantine किया है! वैसे सभी सदस्य स्वस्थ हैं! मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि 6 अप्रैल को पूरे परिवार को बुखार आया था! लेकिन अब बाकी सभी सदस्य ठीक है!
रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को एक साथ सबसे अधिक 121 लोग डिस्चार्ज किए गए! इसे मिलाकर अब तक कुल 350 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है! वही 1142 मरीजों का उपचार अस्पतालों में चल रहा है!
मुलतापी समाचार