मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
पन्ना: पन्ना जिला अभी तक ग्रीन जोन में था! लेकिन शनिवार को एक मरीज की मेडिकल कॉलेज सागर से कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है! यह मरीज अजय गढ़ तहसील के हरदी गांव का मूल निवासी है! 30 अप्रैल को मुंबई से लौटा था! उसे पन्ना जिले के सिमरिया बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ कर बर्नोली गांव में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था! मरीज के पॉजिटिव आने की सूचना मिलते ही पूरा जिला प्रशासन बनौली पहुंच गया है! सीएचओ डॉक्टर एलके तिवारी ने बताया कि इस मरीज का सैंपल शुक्रवार को लिया गया था!
सीएमएचओ ने बताया कि अभी भी वह मरीज बर्नोली Quarantine सेंटर में मौजूद है! सूचना मिलते ही एसपी मयंक अवस्थी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एलके तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए है! पूरे इलाके को सील कर दिया गया है!
मुलतापी समाचार