खेड़ली बाजार से मुलताई आते समय हुआ हादसा
Multapi Samachar
मुलताई। बोरदही मार्ग पर शुक्रवार रात स्कूटी से मुलताई की ओर आ रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। स्कूटी सवार युवक मुलताई का बताया जा रहा है जो ट्रक चलाने का कार्य करता है।
जानकारी के अनुसार भगतसिंह वार्ड निवासी जितेन्द्र पिता गुलाब माटेकर उम्र लगभग 35 वर्ष ट्रक चलाने का कार्य करता था जो किसी काम से शुक्रवार खेड़लीबाजार स्कूटी से गया था जहां से बिछुआ जाने के बाद रात को मुलताई लौट रहा था। इसी दौरान ब्राह्मणवाड़ा बांध के पास किसी वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि स्कूटी वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था तथा सिर पर गंभीर चोट लगने से जितेंद्र पंंवार की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में आने जाने वाले ने जब दुर्घटनाग्रस्त युवक को देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। रात में शव मुलताई अस्पताल लाया गया जहां सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।