मुलतापी समाचार
टीम ने किया निरीक्षण
मुलताई। प्रदेश के बाहर फसे मजदूरों को अब वापस लाया जा रहा है, दुनावा क्षेत्र के मजदूरों को वापस लाने के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। दुनावा में दो क्वारंटाइन सेंटर छात्रावास एवम हाईस्कूल में बनाये गए हैं। शनिवार को मुलताई से स्वास्थ्य विभाग की टीम दुनावा पहुंची, टीम ने इन क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। निरीक्षण करने पहुंची बीईई चन्द्रकला डोंगरे ने बताया कि दोनों सेंटरो पर दवाई, पंखे, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाएं कैसी है, इनका जायजा लिया गया। बाहर से आने वाले इस क्षेत्र के सभी मजदूरों को इन दोनों सेंटरो में ही रखा जाना है, ऐसे में कोई समस्या नही आए, इसी के चलते सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। बीईई डोंगरे ने बताया कि दुनावा अस्पताल में निरीक्षण किया गया, अस्पताल में आक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए है। दुनावा के मेडिकल ऑफिसर डाक्टर रघुबीर सिह निगम एवम बीएमओ उदय प्रताप सिंह तोमर से चर्चा कर पाई गई कमियों को सुधारने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जारी किए गये हैं।