
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
जबलपुर: मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोरोना के मरीज आर के पांडे 61 वर्ष निवासी विजय नगर (जबलपुर) की रविवार सोमवार दरमियानी रात मौत हो गई! इस तरह जिले में कोरोना से जान गवाने वाले मरीजों की संख्या 2 हो गई! जिले में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 98 पहुंच गई है, जिसमें 12 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं!
आर के पांडे को 26 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था! वह 20 मार्च को फ्लाइट से बेंगलुरु से जबलपुर आए थे! कोरोना रिपोर्ट आने के 5 दिन पूर्व घर में फिसल कर गिर जाने के कारण उनकी कमर की हड्डी टूट गई थी! आर के पांडे वृद्ध पत्नी के साथ रहते थे, जबकि उनके बेटे स्विट्जरलैंड और बेटी बेंगलुरु में रहती है!
इधर देर रात जारी रिपोर्ट में कोरोना का एक और मरीज सामने आया! नगीना मस्जिद गोहलपुर निवासी एवं कृषि उपज मंडी में फल विक्रेता मोहम्मद शाहनवाज corona से संक्रमित मिला!
मुलतापी समाचार