
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लाकडाउन का आज 42 वा दिन है! लेकिन तमाम एहतियात के बावजूद भी देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है! देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46 हजार से ज्यादा हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 1500 से ज्यादा हो गई है।
देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। यह संख्या भारत में अब तक सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46433 हो गई है। जिसमें 32138 सक्रिय हैं, 12727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1568 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुलतापी समाचार