मुलतापी समाचार
भैंसदेही। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उद्देश्य से राजस्व विभाग की सेवाओं को अत्यावश्यक घोषित किया गया है। कोरोना महामारी के दौर में अपरिहार्य कार्यों को निष्पादित करने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भैंसदेही द्वारा छगन परतेती डाटा एंट्री ऑपरेटर भैंसदेही की ड्यूटी लगाई गई थी। श्री परतेती द्वारा आदेश की अवहेलना करते हुए कोई कार्य संपादित नहीं किया और ना ही अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में उपस्थित हुए। इस संबंध में जारी कारण बताओ सूचना पत्र का भी इनके द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। श्री परतेती के द्वारा अत्यावश्यक शासकीय अभिलेख घर पर रखने संबंधी प्राप्त शिकायत की जांच करने पर अभिलेख घर पर होना पाया गया। इसे देखते हुए कलेक्टर ने छगन परतेती को शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों की अवहेलना एवं शासकीय अभिलेखों को घर पर रख कर उसका दुरुपयोग किए जाने से मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय भीमपुर किया गया है।