
Multapi Samachar
सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की एक महिला आज भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पायी गयी, जिसकी दोपहर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी।
अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) वी के चतुर्वेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भोपाल में सीहोर की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गयी है। इस महिला को कल रात सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण गंभीर हालत में भोपाल भेज गया था। वहां उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सेंपल लेकर जांच के लिए भेज गए, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी।