
राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव ने की पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा
मुलतापी समाचार
भोपाल। एमपी में 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस पार्टी की तरह राष्ट्रीय वंचित पार्टी भी अपने कंडीडेट्स को चुनाव में पूरी दमखम के साथ उतारेगी। पार्टी ने अंदर ही अंदर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने हालही में मीडिया से रुबरू होते हुए कहा कि हम सभी सीटों पर अपने कंडीडेट्स उतारेंगे।अब एमपी की जनता दोनों ही शीर्ष दलों से उब चुकी है। सूबे की जनता को विकल्प की तलाश है, और वे विकल्प है राष्ट्रीय वंचित पार्टी।क्योंकि आज जो अवसरों और मूलभूत सुविधाओं से दूर हैं, वे सब वंचित हैं। चर्चा में
यादव ने कहा दो साल हो गए पार्टी को एमपी में काम करते हुए । जनता से सतत सम्पर्क करते हुए। इसबार के उप चुनाव में पार्टी जनता से जुड़े नेताओ को चुनाव में उतरेगी। उन्हे ही वंचितों का चेहरा बनाएगी। यादव ने कहा कि कांग्रेस के बागी विधायकों का चुनाव जीतना अब मुश्किल है। तो वहीं बीजेपी से नाराज नेता किसी दूसरी पार्टी को अपना समर्थन दे सकते हैं। कांग्रेस में भी गुटबाजी हावी है नेता अपनी -अपनी चलाएंगे तो विरोध होगा ही।
यादव ने कहा पार्टी को इस का लाभ पूरा-पूरा मिल सकता है । जनता ने साथ दिया तो चुनाव के दौरान हमारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के लिए सिर दर्द बन सकती है।