
बिदकी फतेहपुर
जिले मे 24 मार्च से बंद शराब ठेका खुलने से शराब पियक्कड़ों में खुशी दौड गई।लाकडाउन में शराब की दुकानें सशर्त खुलीं तो खरीदारों में सुबह से होड़ मच गई ग्रीन जोन में शामिल फतेहपुर जिले में लोगों की निगाह सुबह से ही शराब की दुकानों पर टिक गईं लेकिन किसी ठेके का स्टाक खत्म था तो कई ठेकों में शराब होने से भीड़ जुट गई दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी दुकानों को फिर से आठ दिनों के लिए ही खोला गया है सदर आबकारी निरीक्षक संजीव सिंह ने बताया कि जिन दुकानों में स्टाक नहीं है वह गोदाम से ले सकते हैं इस दुकानों संचालन 11 मई तक किया जाएगा इसके बाद यह दुकानें नए अनुज्ञापियों को सौंप दी जाएंगी।
मुलतापी समाचार
ब्रजमोहन परमार की रिपोर्ट