सारनी। विद्युत नगरी सारनी एवं कोल नगरी पाथाखेड़ा में आरोग्य सेतू ऐप उपयोगकर्ता के मोबाइल में कुछ किलोमीटर की दूरी में कोरोना वायरस संक्रमित की लोकेशन की चेतावनी आने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई थी कुछ लोगों के मोबाइल में अलग-अलग दूरी पर कोरोना संक्रमित की लोकेशन आ रही है जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है । बताया जा रहा है आरोग्य सेतु एप में पाथाखेड़ा में 2 किलोमीटर के दायरे में किसी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होने की आशंका जताई जा रही हैं। गौरतलब हो कि कोविड-19 उपयोगकर्ता होने के संबंध में तीन व्यक्तियों के मोबाइल में मैसेज आरोग्य सेतु एप पर डिस्प्ले हो रहा है, आरोग्य सेतु ऐप को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर नागरिक से अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की अपील लगातार कर रहे है। शुक्रवार की दोपहर पाथाखेड़ा निवासी मंगल खवसे सहित अन्य सभी लोगों के मोबाइल में कोविड-19 पॉजिटिव उपयोगकर्ता होने का मैसेज डिस्प्ले हो रहा है। जबकि शोभापुर के कपड़ा व्यापारी प्रकाश शिवहरे के मोबाइल में 5 किलोमीटर और इसी प्रकार का मैसेज सारनी, नगर पालिका के सहायक यंत्री रविंद्र वराठे के मोबाइल में 10 किलोमीटर के दायरे में कोविड-19 पॉजिटिव उपयोग उपयोगकर्ता होने का मैसेज डिस्प्ले हो रहा है जिससे पूरे बैतूल जिले में हड़कंप मच गया है। जब इस संबंध में जिलाधीश बैतूल से जानकारी चाही तो उन्होंने फोन नही उठाया। लेकिन क्षेत्र में सोशल मीडिया में खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
गलत जानकारी के कारण भी हो सकता है ऐसा
वही इस संबंध में जानकार लोगों का कहना है कि कई बार आरोग्य सेतु ऐप में टेस्ट देते वक्त कुछ लोग गलत जानकारी भी भर देते हैं जिसके कारण ऐसा तो होता है। हालांकि कोल नगरी पाथाखेड़ा में आरोग्य सेतु ऐप द्वारा एक संदिग्ध दिखाए जाने के पश्चात कई लोगों ने पुनः टेस्ट पर परीक्षण दिया, जिसमें पाथाखेड़ा क्षेत्र के दो किलोमीटर के अंदर शाम 6.22 बजे तक 22 लोगों ने स्व-परीक्षण किया। जिसमें 3 उपयोगकर्ता इस परीक्षण में अस्वस्थ दिखाई दिए, इनके माध्यम से जानकारी गलत भरी गई हो सकती हैं। परंतु आरोग्य सेतु एप पर दिखाए गए एक कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि तो शासन की कुछ कदम के बाद ही साफ हो पाएगी।