अनुविभागीय अधिकारी के आदेश का पालन किया
कालापीपल कोरोना माहमारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन पालन सख्ती से करने के आदेश शासन ने दे रखे है उसी के तहत नगर कालापीपल में आज अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर के द्वारा जारी आदेश में सोशल डिस्टेंन्सिग का पालन न करने तथा अवैध रूप से दुकाने खोलने हेतु पर प्रथम दंड पर 200 रू द्वितीय दंड पर 1000/तथा तीसरी बार उल्लघंन करने पर दुकान को सील किया जाना व संबंधित के विरूद्ध धारा 188 अंतर्गत कार्यवाही की जाना है दिनांक14/05/2020 को मुख्य नगर परिषद अधिकारी पानखेडी (कालापीपल)पवन कुमार मिश्रा अपने दल व पुलिस प्रशासन के साथ नगर भ्रमण पर निकले जो दुकाने अवैध रूप से खुली हुई थी उन दुकानदारों पर 200/-रू जुर्माना तथा जिन दुकानो के सामने सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन हेतु गोले नही बनाये गये थे उन पर 100/- रू दंड स्वरूप जुर्माना वसूल किया गया प्रशासन द्वारा जारी लाॅकडाउन के आदेश का पालन करने हेतु निर्देश दिए गए कुल वसूली राशि रू 3,100/- की गई उक्त कार्यवाही आगामी दिवसों में भी की जावेगी प्रक्रिया निरन्तर जारी रहेगी…
कालापीपल से ब्रजमोहन परमार की रिपोर्ट…