
युवक के गांव माण्डवी आठनेर में पसरा सन्नाटा।
10 मई को मिला था, अपनी महिला दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था।
भोपाल से पैदल चलकर मंडीदीप पहुंचा फिर किसी ट्रक में बैठकर बैतूल पहुंचा।
बैतूल से पैदल ताप्ती घाट फिर पिता के साथ मोटर साईकल से ग्राम पहुंचा।
बैतूल – कोरोना पॉजिटिव लड़की से मिलकर बैतूल के एक गांव में पहुचे युवक की आमद से यहां हड़कम्प मच गया है। युवक को होस्टल में कोरेण्टाइन कराया गया है । देर के रात उसे एम्बुलेन्स से कही शिफ्ट किया गया है। जबकि घर वालो को घर मे रहने की सलाह दी गयी है। युवक के बैतूल पहुचने को लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया है। आज आठनेर बीएमओ द्वारा सीएमएचओ को भेजे एक पत्र और उसमें उल्लेखित युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के बाद यहां हड़कम्प मचा हुआ है। पत्र के मुताबिक भोपाल में युवक अपनी महिला दोस्त को उसके घर छोड़ने 10 मई को गया था।इस युवक ने आज बताया कि उसकी वह महिला मित्र कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह युवक भोपाल से मांडवी आने के लिए भोपाल से मंडीदीप तक पैदल फिर वहां से हैदराबाद जा रहे एक ट्रक में सवार हो गया ट्रक से वह बैतूल तक आया और यहां से पैदल ही ताप्ती घाट पहुचा। ताप्ती घाट से अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर गाँव पहुचा और यहां दिन भर अपने परिवार के साथ रहा। गांव की एएनएम को इसकी जानकारी मिलने पर उसे कस्तूरबा छात्रावास में कोरेण्टाइन किया गया है। बीएमओ का यह पत्र यहां तेजी से वायरल हो रहा है।जिसके बाद हड़कम्प मच गया है। गांव में इससे सन्नाटा पसरा हुआ है। रात करीब 12 बजे युवक को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने गाँव मे एम्बुलेन्स भी पहुची है। इस मामले में कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ सौरभ राठौर ने बताया कि युवक को कोरेण्टाइन किया गया है। उसका सैम्पल भोपाल में।लिया गया है। जिसकी रिपोर्ट नही आई है। संभवतः वह भोपाल से अनाधिकृत तौर पर भाग गया है। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है। वह जिन जिन लोगो से मिला है। उन्हें होंम कोरेण्टाइन के।लिए कहा गया है। युवक की रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगे के निर्णय लिए जाएंगे।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल