
रेड़ जोन से आए 5 युवा श्रमिकों को किया कोरेन्टाईन।
10 दिनों में 22 नागरिक आए ग्राम में।
प्राथमिक स्वास्थ्य परिक्षण में सभी नागरिक स्वस्थ।

बैतूल – जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर रोंढा गांव में पिछले डेढ़ माह से बनाए गए कोरोना आश्रय स्थल में एक भी व्यक्ति को नहीं रखा गया। सभी दूसरे जिले और राज्यों से आने वाले संदिग्धों को होम कोरेन्टाईन किया गया। लॉकडाउन के तीसरे चरण के अंत में आज कोरोना आश्रय स्थल में रेड जोन से आए 5 युवा श्रमिकों को कोरेन्टाईन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की एएनएम आभा पवार ने बताया है कि अब तक ग्राम में पिछले 10 दिनों में लगभग 22 लोग आए हैं जो प्राथमिक स्वास्थ्य परिक्षण में फिलहाल स्वस्थ है। जिन्हें 14 दिन के लिए होम कोरेन्टाईन में रहने की सलाह दी है। गुरुवार 4 श्रमिक युवा रेड जोन क्षेत्र से आए हैं। ऐसे में इन युवाओं को आश्रय स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोंढा में 14 दिन के लिए कोरेन्टाईन किया गया है। हालांकि अभी सभी श्रमिक युवा प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ पाए गए हैं और उन्हें 14 दिन तक आश्रय स्थल में एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस में मास्क लगाकर एवं सैनिटाइजर से बार बार हाथ धोने की सलाह दी गई है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम आभा पवार, ग्राम पंचायत सचिव रघुनाथ ठाकरे, रोजगार सहायक उषा मालवी, ग्राम पटवारी संदीप चौरगढ़े, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनिता पवांर, आशा पवांर, पंचायत कर्मी ग्राम अलकेश हजारे, ग्राम कोटवार जयनारायण डोगरें, आशा कार्यकर्ता सुनिता डोगरें, रुकमणी शिवनकर उपस्थित रही । सभी के द्वारा इन युवाओं को कोरोना से बचने के उपाय भी बताएं।
Pradeep Digarse Multapi Samachar Betul 9584390839