
क्वारेंटाइन किए गए लोगों की निगरानी की जाए कि वे अन्य ग्रामीण जनों से मेल-मिलाप न करें- कलेक्टर
बैतूल – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह ने समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में बाहर से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य लोगों की सतत् निगरानी की जाए। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से करवाया जाए तथा डॉक्टर की अनुशंसा के अनुरूप उन्हें होम क्वारेंटाइन अथवा संस्थागत क्वारेंटाइन अनिवार्य रूप से करवाया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। जिन्हें होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है उनकी भी निगरानी ग्राम स्तरीय दल द्वारा की जाएगी। दल में ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता कोटवार आदि हैं। जिन लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है उनकी भी निगरानी की जाए कि वह अन्य ग्रामीण जनों से मेल मिलाप नहीं करें।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल