
बैतूल का ग्रीन जोन में आने का सपना टूटा, जिले में मिले फिर 2 कोरोना पॉजिटिव
बैतूल मुलतापी समाचार – कोरोना पॉजिटिव के ठीक होकर जाने के बाद जिले में अब कोई पॉजिटिव केस न मिले इसकी दुआ कर रहे लोगो को बड़ा झटका लगा है ।अबके जिले में दो कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए है। इससे हड़कम्प मच गया है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नही की है लेकिन हमीदिया से इसकी रिपोर्ट लीक होने की बात कही जा रही है।

बताया जा रहा है कि गांव तारा के दोनों युवक एक ही परिवार के है। उनकी निजता का ध्यान रखते हुए हम उनके नाम प्रकाशित नही कर रहे है। इनकी रिपोर्ट के पॉजिटिव आने की सूचना के बाद अब इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही हैं। इनमे एक पुणे और दूसरा मुम्बई से लौटे थे। दोनों को चिचोली के हॉस्पिटल में क्वरेंटीन किया गया है।
DHO डॉ आरके धुर्वे ने बताया कि युवकों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।लेकिन मेल द्वारा प्राप्त होने वाली रिपोर्ट अभी प्राप्त नही हुई है। सैंपल की रिपोर्ट हमीदिया से।लीक हुई है।जिसमे दोनो के पॉजिटिव होने का उल्लेख है। हालाकि चिचोली बीएमओ श्री राजेश अतुलकर ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को कोविड सेंटर चिचोली लाया जाएगा।
इन दो प्रकरणों के सामने आने से ग्रीन जोन में जिले को देखने की आस।लगाए बैठे लोगों को झटका लगा है। बीते 2 मई को जिले का एकमात्र पाजिटिव युवक ठीक होकर घर जा चुका है।