
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
कटनी: गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का रविवार रात लगभग 8:30 बजे देवलोक गमन हो गया, वे 81 साल के थे ।दद्दा जी किडनी और लीवर की बीमारी से पीड़ित थे।
देश की कई नामी हस्तियों के आध्यात्मिक गुरु और गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी ने 1980 से पार्थिव शिवलिंग निर्माण प्रारंभ किया, इसके बाद इसने अभियान का स्वरुप ले लिया।
दद्दा जी का जन्म अनंत चतुर्दशी के दिन 1939 में कटनी जिले के बहोरीबंद तहसील के ग्राम कूड़ा में हुआ था। उनके पिता का नाम गिरधारी दत्त शास्त्री था। उनकी पत्नी का नाम कुंती देवी था। उनके परिवार में तीन पुत्र दो पुत्रियां नाती, नातिन सहित पूरे भारत में शिष्य है। उनका वर्तमान आश्रम घनश्याम बाग कूड़ा में है। उन्होंने राष्ट्र कल्याण के उद्देश्य से 1980 से जबलपुर से पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने अपने जीवन काल में सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण के 108 से अधिक आयोजन किए।
पूर्व राज्य मंत्री व विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा व हास्य कलाकार राजपाल यादव दद्दा जी के अनन्य भक्तों में शामिल हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उनकी पत्नी साधना सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अर्चना चिटनिस, रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला, कैलाश विजयवर्गीय, समेत कई विधायक और मंत्री उनके शिष्य रहे हैं।
मुलतापी परिवार की तरफ से दद्दा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित