मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
विदिशा: विदिशा जिले में नेशनल हाईवे 146 कुआं खेड़ी के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इस सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय विजय केवट को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भाई गुलाब की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला चित्रकूट थाना राजापुर के ग्राम बिहरवा निवासी यह दोनों भाई इंदौर में काम करते थे। बाइक से अपने गांव जा रहे थे पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है।
मुलतापी समाचार